NATIONAL : हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी जीप, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

0
97

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे से 20 किलोमीटर दूर भारत माला हाइवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।

संगरिया। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे से 20 किलोमीटर दूर भारत माला हाइवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पुलिस की जीप जा घुसी। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक संगरिया कस्बे से करीब 20 किलोमीटर दूर हरियाणा के डबवाली थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर डबवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को कब्जे में लेकर उनको राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह वीडियो भी देखें

जानकारी के अनुसार डबवाली थाना क्षेत्र में गुजरात पुलिस की गाड़ी भारतमाला हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में मरने वाले तीन पुलिसकर्मियों में से दो की पहचान एपीओ सीओ सुनील कुमार तथा यूएचसी प्रकाश भात के रूप में हुई है। अभी तीसरे पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो सकी है।

हादसे में घायल एसआई जयइंद्रा सिंह की हालत गंभीर है और वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। मृतक और घायल पुलिसकर्मी अहमदाबाद सिटी थाना के जवान हैं। डबवाली पुलिस ने गुजरात पुलिस को हादसे की सूचना देकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here