नहीं रुक रहे सड़क हादसे : पुलिस की एक्सयूवी अनियंत्रित होकर बंद मकान में घुसी, दरोगा की मौत, तीन गंभीर

0
47

रायबरेली जनपद में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। किसी न किसी हाईवे पर प्रतिदिन सड़क हादसे में कोई ना कोई अपनी जान गवा देता है। बीती देर रात एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जहां दबिश देकर लौट रही पुलिस कर्मियों की महिंद्रा एक्सयूवी कार हाईवे से अनियंत्रित होकर एक दीवाल तोड़कर बंद मकान में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी एक तरफ कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं सड़क हादसे में एक दरोगा ने अपनी जान गंवा दी। वहीं हम हमराही सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

आपको बता दें कि रायबरेली कानपुर एनएच पर दर्दनाक सड़क हादसे में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों की अनियंत्रित कार दीवाल तोड़ बंद मकान में घुसकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदौरिया की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि उनका हमराही गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह पूरा मामला खीरों थाना क्षेत्र के जगत ढाबा के पास बताया जा रहा है। जहां दबिश देकर दो बदमाशों को पकड़ कर लौट रहे थे। तभी सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में घुस गई। हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह की लालगंज अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि हमराही जितेंद्र को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफेर कर दिया गया। वहीं उदय और सूर्यभान भी इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक चमन सिंह के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस लाइन लाया गया।

मृतक दारोगा बहराइच जिले के रहने वाले थे। परिजनों को सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन रायबरेली में मृतक दारोगा के पार्थिव शरीर को आला अधिकारियों ने कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बताया जाता है कि काफी समय से मृतक दारोगा खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी में तैनात थे। जहां आमजनमान में उनके कई सराहनीय कार्यों के लिए चमन सिंह भदौरिया कई बार मीडिया की सुर्खियों में बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here