रुपाली गांगुली शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. इस शो से उन्हें काफी नेम-फेम मिला. इस शो के लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं.रुपाली गांगली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. इस शो में वो लीड रोल में हैं. रुपाली को अनुपमा ने घर-घर में फेमस कर दिया. इस शो के लिए रुपाली घंटों-घंटों शूट करती हैं. रुपाली ने बताया कि इस शो के हेक्टिक शेड्यूल की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में क्या परेशानी आती हैं.

रुपाली ने कहा, ‘मैं रुद्रांश को बहुत मिस करती हूं. वो तो माता रानी की कृपा है कि मेरे पति इतने अच्छे हैं कि वो मुझसे भी अच्ची मां हैं. रुद्रांश को शायद कभी महसूस नहीं होता है. मुझे उस बात का बहुत खराब लगता है कि उसे कभी भी कुछ चाहिए होता है तो…मैं अगर सामने बैठी हूं तो वो अपने पापा के पास जाता है जैसे एक गिलास दूध.’
आगे रुपाली ने कहा, ‘मैंने वो समय मिस कर दिया. लेकिन उसके पास एक पेरेंट है. हमेशा यही होता है ना कि एक पेरेंट काम करता है और एक घर में रहता है. मेरे हसबैंड बहुत अच्छे हैं. एक खुशी भी हैं और तरफ मम्मा वाला मिस भी है. कब बड़ा हो गया पता ही नहीं चला.’
बता दें कि रुपाली गांगुली ने 6 फरवरी 2013 को अश्विन के वर्मा संग शादी की. दोनों इस शादी में बहुत खुश हैं. अश्विन की ये दूसरी शादी है. कुछ समय पहले अश्विन की पहली शादी से बेटी ईशा ने रुपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने रुपाली पर उनके पिता संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे.


