NATIONAL : इंस्टाग्राम पर ‘गैंगस्टर’ बनने चला था साहिल, दिल्ली पुलिस ने किया ये अंजाम

0
104

सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहरा कर गैंगस्टर बनने की कोशिश करने वाले 18 साल के साहिल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. साहिल इंस्टाग्राम रील्स पर हथियारों से फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहा था.

इंस्टाग्राम पर हथियार लहराकर खुद को गैंगस्टर साबित करने की चाहत एक 18 साल के युवक को भारी पड़ गई. दिल्ली पुलिस की रनहोला थाना टीम ने सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान एक ऐसे युवक की पहचान की जो इंस्टाग्राम रील्स में खुलेआम देशी पिस्तौल दिखा रहा था.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया जानकारी के मुताबिक आरोपी साहिल सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर खुद को डॉन जैसा दिखाने की कोशिश कर रहा था. उसका मकसद था इलाके के युवाओं में खौफ पैदा करना और ‘फेमस’ होना. लेकिन उसकी यह फिल्मी सोच असल जिंदगी की हकीकत से टकरा गई, जब दिल्ली पुलिस की पैनी नजर उस पर पड़ी.

7-8 अप्रैल की दरमियानी रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक विकास नगर रोड स्थित श्मशान घाट के पास हथियार लेकर घूम रहा है. टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और कुछ ही देर में संदिग्ध युवक को धर दबोचा. पूछताछ में उसने खुद को साहिल बताया और कबूल किया कि वही इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हथियार वाले वीडियो का चेहरा है.

साहिल का इरादा था सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘फॉलोअर्स’ की गिनती बढ़ाना, लेकिन अब उसे कानून के शिकंजे में अपनी ‘रील लाइफ’ का असली अंजाम भुगतना होगा. पुलिस का कहना है कि ऐसी सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और इस तरह की हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here