ENTERTAINMENT : पहलगाम अटैक पर बोले सलमान खान- ‘बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है’

0
86

पहलगाम आतंकी हमले पर एक के बाद एक सितारों का रिएक्शन सामने आ रहा है. शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान ने भी इस दिल को झकझोर देने वाले हमले पर पोस्ट किया है. सलमान खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा है कि किसी एक बेगुनाह की जान लेना पूरी दुनिया का कत्ल करने के बराबर है.

सलमान खान ने एक्स पर लिखा- ‘कश्मीर, जिसे जन्नत कहा जाता है, वो नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.’शाहरुख खान ने भी किया रिएक्ट
शाहरुख खान ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट करते हुए इसे जघन्य अपराध करार दिया है. उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा- ‘पहलगाम में हुई हिंसा और अमानवीय कृत्य से दुखी हूं और मेरे लिए अपने गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम सिर्फ भगवान से दुआ कर सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना जाहिर कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट हों, मजबूत बनें और इस जघन्य अपराध के खिलाफ इंसाफ पाएं.’जम्मू-कश्मीर के सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here