ENTERTAINMENT : सलमान से लिया पंगा, अब विवाद को भूले अशनीर ग्रोवर, दबंग खान संग करेंगे काम? तोड़ी चुप्पी

0
61

अशनीर ग्रोवर और सलमान खान के बीच विवाद पुराना है. अपने हालिया इंटरव्यू में अशनीर ने साफ किया कि उनके दिल में सलमान के लिए कोई बुरा भाव नहीं है और वे भविष्य में उनके साथ काम करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विवाद शो के लिए बनाया गया था.

अशनीर ग्रोवर का विवादों से पुराना नाता है. वे अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. इन दिनों वो रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को होस्ट करते हुए दिख रहे हैं. वो अपने बिंदास और सटायर एटीट्यूड को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनका सलमान खान संग पुराना विवाद है. दबंग खान से पंगा लेने में वो कभी पीछे नहीं रहे. बिग बॉस 18 में सलमान-अशनीर ने स्टेज शेयर किया था. जिसके बाद कंट्रोवर्सी हुई थी.

जूम को दिए हालिया इंटरव्यू में अशनीर से पूछा गया क्या वो फिर से सलमान संग कोलैबोरेट करेंगे? उन्होंने जवाब में कहा- मेरे दिल में सलमान के लिए कुछ बुरा नहीं है. मेरी तरफ से तो कुछ था भी नहीं, मैंने तो उस बंदे की तारीफ की थी. अगर आप वो वीडियो देखेंगे तो जान पाएंगे. क्या मैंने उनके बारे में कुछ गलत कहा था? मैंने तो तारीफ ही की थी. वो शो पर बुलाकर आपने कुछ कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी. कुछ बोल कर…ठीक है, कोई बात नहीं. शायद उस वक्त के लिए उन्हें वो सब शो के लिए चाहिए था.

अशनीर ने कहा कि मुझे सलमान पसंद थे इसलिए ही मैंने उनके साथ काम किया. जहां तक मेरी बात है, अभी भी मेरे दिल में उनके लिए प्यार है. अशनीर ने बताया कि उन्हें सलमान संग काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. वो ऐसा कभी नहीं कहेंगे कि दबंग खान के साथ काम नहीं करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here