ENTERTAINMENT : समांथा रुथ प्रभु को करोड़ों का नुकसान, 15 ब्रांड्स को किया मना

0
65

एक्टर समांथा रुथ प्रभु साउथ से लेकर बॉलीवुड तक चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि अब वो ब्रांड एंडोर्समेंट करने से पहले कई बार सोचती हैं. वो अपनी च्वॉइसेस को लेकर बहुत केयरफुल रहती हैं.

Foodpharmer को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने 15 ब्रांड्स कोमना किया. समांथा रुथ प्रभु चाहती हैं कि वो जो भी एंडोर्स करें उससे पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़े.

समांथा रूथ प्रभु ने छोड़े 15 ब्रांड्स

समांथा ने कहा, ‘जब मैंने इंडस्ट्री में एंटर किया था तो मैं 20 साल की थी. उस वक्त सक्सेस की पहचान थी कि आप कितना काम कर रहे हो. कितने प्रोजेक्ट्स आपके पास हैं. आप कितने ब्रांड्स एंडोर्स कर रहे हैं. किने ब्रांड्स आपको अपना फेस बनाना चाहते हैं. मैं बहुत खुश थी कि सभी मल्टीनेशनल ब्रांड्स मुझे अपना फेस बनाना चाहते हैं.’

आगे समांथा ने कहा, ‘लेकिन आज मुझे एहसास होता है कि मैं गलत नहीं हो सकती हूं. मैंने खुद को बिना सोचे समझे प्रोजेक्ट्स लेने से खुद को रोका. मुझे पता था कि मुझे वो करना होगा जिससे मुझे अच्छा फील हो. आज, मुझे लगता है कि उस सारी बकवास के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए जो मैंने यंग एज में की थी. मैंने कठिन तरीके से सीखा है. वे विज्ञापन बहुत पहले किए गए थे. मैंने पिछले साल ही लगभग 15 ब्रांड्स को मना कर दिया और छोड़ दिया. निश्चित रूप से करोड़ों-करोड़ों की रकम का नुकसान हुआ. अब जब भी कोई विज्ञापन होता है, तो मैं अपने ब्रांड को 3 डॉक्टरों से जांच के बाद ही उसको करती हूं.’

वर्क फ्रंट पर समांथा को पिछली बार सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था. इसमें वो वरुण धवन के अपोजिट रोल में नजर आई थीं. अब वो राज एंड डीके की वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 में नजर आएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here