ENTERTAINMENT : समंथा रुथ प्रभु के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड पहले से हैं शादीशुदा और एक बेटी के पिता, पत्नी से नहीं हुआ तलाक

0
65

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की लाइफ में एक बार फिर से प्यार की एंट्री हुई है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड पहले से शादीशुदा है.

साउथ सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस को एक बार फिर से प्यार हो गया है. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस फिल्म निर्देशक राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं. राज के साथ एक्ट्रेस ने हाल ही में एक सेल्फी भी शेयर की. जिसमें वो उनके साथ कोजी होती दिखी. इस तस्वीर को देखकर हर कोई ये मान रहा है कि एक्ट्रेस ने राज संग अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है.

सोशल मीडिया पर इस वक्त सिर्फ सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु के प्यार की चर्चा चल रही है. एक्ट्रेस के फैंस इस बात से काफी खुश हैं कि एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही है. लेकिन उनको ये जानकर झटका लग सकता है कि जिनके साथ वो रिश्ते में आगे बढ़ने जा रही है. वो पहले से ही शादीशुदा है. जी हां राज साल 2015 में श्यामली डे संग शादी की थी. खबरों के अनुसार अब वो एक बेटी के पिता भी बन चुके हैं.

राज निदिमोरु और श्यामली डे की शादी की एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वाय़रल भी हो रही है. हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि राज ने अभी तक श्यामली से तलाक भी नहीं लिया है और वो सामंथा संग प्यार की पतंग उड़ा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि राज शादीशुदा हैं, लेकिन उनकी कोई बेटी नहीं हैं. अब ये कितना सच है इसका खुलासा तो खुद राज ही कर सकते हैं.

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी. लेकिन चार साल बाद ही दोनों की शादी टूट गई. इसके कुछ वक्त बाद नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से ब्याह रचा लिया है और दोनों अपनी लाइफ में खुश है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here