देशभर से तरह-तरह के वीडियोज सामने आ रहे हैं. फिल्म का बज इस कदर हो गया है कि ना सिर्फ लोग थियेटर में गानों पर नाच रहे हैं, बल्कि खूब आंसू बहा रहे हैं. वहीं कई सिनेमा फैंस तो आईवी ड्रिप तक लगाकर फिल्म देखने जा रहे हैं. इतना ही नहीं कई विजुअल्स ऐसे आए, जहां फिल्म देखने के बाद लोग ट्रॉमा में चले गए.

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बेहद चर्चित फिल्म बन गई है. इसका क्रेज पूरे भारत में फैला हुआ है. रिलीज होते ही फिल्म ने बड़ी धमाल मचाई, पहले चार दिनों में ही इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.
नए ऐक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी, मोहित सूरी के दिशा-निर्देशन और यश राज फिल्म्स के बैनर ने दर्शकों को बहुत पसंद आई है. फिल्म का क्रेज इस कदर है कि चाहने वाले थियेटर्स में आंसू भर-भर रो रहे हैं. फिल्म की कमाई के आंकड़े और दर्शकों के रिस्पॉन्स ने क्रिटिक्स तक को पानी पिला दिया है. साफ है कि एक्शन और मासी फिल्मों की भरमार के बीच दर्शकों को ऐसी किसी रोमांटिक फिल्म का लंबे समय से इंतजार था.
देशभर से तरह-तरह के वीडियोज सामने आ रहे हैं. फिल्म का बज इस कदर हो गया है कि ना सिर्फ लोग थियेटर में गानों पर नाच रहे हैं, बल्कि खूब आंसू बहा रहे हैं. वहीं कई सिनेमा फैंस तो आईवी ड्रिप तक लगाकर फिल्म देखने जा रहे हैं. इतना ही नहीं कई विजुअल्स ऐसे आए, जहां फिल्म देखने के बाद लोग ट्रॉमा में चले गए.
एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक लड़की फिल्म देखने के बाद बेहोश हो गई. लड़की जमीन पर पड़ी है, आसपास लोग घेरा बनाए उसे जगाने की कोशिश कर रहे हैं. एक और महिला उसपर पानी का छिड़काव कर होश में लाने की कोशिश करती दिख रही है. लेकिन लड़की होश में नहीं आ रही है. वहीं कुछ लोग एंबुलेंस बुलाने की बात कहते दिख रहे हैं.
इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जहां एक पुरुष दर्शक फिल्म देखते-देखते अचानक चीखने-चिल्लाने लगा, छाती पीटने लगा और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा. ये वीडियो किस शहर या थिएटर का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. क्योंकि किसी ने ऐसा तेज-तर्रार इमोशनल रिएक्शन अभी तक देखा ही नहीं था.
इसके अलावा भी एक ऐसा दीवानगी भरा वीडियो सामने आया था, जहां युवक अपनी सेहत भूल फिल्म देखने पहुंच गया. युवक को आईवी ड्रिप लगी हुई थी. वो फिल्म का एक सीन देखते हुए भावुक भी होता दिखा. सीन ने उसे इतना इमोशनल किया कि वीडियो में वो अपनी आंख से आंसू पोछता दिख रहा है.


