PUNJAB : कनाडा में बसाने का झांसा… वीडियो कॉल पर सगाई, फिर करोड़ों की ठगी… मां-बेटी गैंग का भंडाफोड़, एक गलत मैसेज से खुला राज

0
117

कनाडा से वीडियो कॉल, सामने बात करती लड़की… और शादी के लिए इंगेजमेंट!… सपनों में खोए पंजाब के कई परिवारों को क्या पता था कि ये महज एक स्क्रिप्टेड जाल है. खन्ना में मां-बेटी की इस ठगी का पर्दाफाश तब हुआ, जब एक गलत भेजा गया वॉट्सऐप मैसेज ठगी का सबूत बन गया. शादी और विदेश में बसाने का सपना दिखाकर सात से ज्यादा युवकों को निशाना बनाया गया.

 

पंजाब के खन्ना में हैरान करने वाला ठगी का मामला सामने आया है. यहां मां-बेटी ने मिलकर कनाडा में शादी और वहां बसाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की. आरोपी महिला सुखदर्शन कौर और उसकी कनाडा में रह रही बेटी हरप्रीत कौर उर्फ हैरी ने युवकों को कनाडा में बसने का सपना दिखाया था. पुलिस की जांच में अब तक सात से ज्यादा युवकों से ठगी की बात सामने आई है.

डीएसपी हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि इस गिरोह का काम करने का तरीका बेहद शातिराना था. कनाडा में बैठी हरप्रीत कौर वीडियो कॉल्स, सोशल मीडिया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए युवकों से संपर्क करती थी. वीडियो कॉल पर वह डायरेक्ट लड़कों से बात करती थी, उनकी फैमिली से मिलती थी और खुद को कनाडा में सफल कारोबारी बताकर भरोसा जीत लेती थी.

एक बार जब युवकों और उनके परिवारों को यकीन हो जाता, तो हरप्रीत और उसकी मां सुखदर्शन कौर शादी और कनाडा भेजने के नाम पर मोटी रकम वसूल लेती थीं. सगाई के फर्जी दस्तावेज तक तैयार कराए जाते थे.हालांकि, इस गिरोह की पोल तब खुली, जब एक गलती से किसी युवक को वॉट्सऐप पर ऐसा मैसेज भेजा गया, जिसमें इसी तरह किसी अन्य युवक से पैसे वसूलने की बातचीत हो रही थी. युवक ने जब उस मैसेज को जांचा-परखा, तो उसे ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद शिकायत दर्ज कराई. केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई और सुखदर्शन कौर, उसके बेटे मनप्रीत सिंह और एक सहयोगी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, कनाडा में बैठी मुख्य आरोपी हरप्रीत कौर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द उसे इंटरपोल के जरिए गिरफ्तार कर भारत लाने की कोशिश की जाएगी. आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज, फर्जी वीजा फॉर्म और पैसों के ट्रांजेक्शन से जुड़े सबूत बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को निशाना बनाया है और ठगी की कुल रकम कितनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here