RAJASTHAN : बिल्ली से डरकर भागी, गर्म दूध में गिरी, राजस्थान में 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

0
117

राजस्थान के डीग जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी जिसमें लड़की की मौत हो गई. राजस्थान के डीग जिले में तीन साल की बच्ची बिल्ली से डरकर पास रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई.

 

राजस्थान के डीग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक तीन साल की लड़की की मौत हो गई. राजस्थान के डीग जिले में 3 साल की बच्ची बिल्ली से डरकर पास रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई. बुरी तरह झुलसी बच्ची की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था जहां बुधवार रात को उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. कामां की पुलिस ने यह बताया कि बच्ची के पिता जम्मू में सेना में तैनात हैं. और वह आज अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है. पुलिस ने यह बताया कि घटना 25 मार्च की शाम की है.

सारिका के दादा हरिनारायण ने संवाददाताओं को यह भी बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन में चूल्हे के पास रख दिया था. तभी छत पर अचानक एक बिल्ली आ गई. उन्होंने यह भी बताया कि बिल्ली को देखकर सारिका पीछे मुड़ी और भागने लगी जिसकी वजह से वह गर्म दूध के बर्तन से टकराकर उसमें गिर गई थी. परिजनों ने उसे कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने सार‍िका को प्राथम‍िक उपचार देकर जिला हॉस्पिटल रेफर कर द‍िया था. जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया था और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन उसका शरीर बहुत ज्यादा जल गया था, जिसके कारण इलाज के दौरान ही सार‍िका ने दम तोड़ दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here