UP : यूपी के इस जिले में भी बदली स्कूल की टाइमिंग,क्लास 1-8 तक के बच्चों के लिए राहत की खबर

0
100

प्रयागराज में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए अब कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है. डीएम का ये निर्देश परिषदीय स्कूलों में छोड़कर सभी स्कूलों में प्रभावी होगा.

मई का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में दिन के समय में चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान है. बच्चे हो या बड़े हर कोई गर्मी के दिनों में घर में रहना ही पसंद करता है. ऐसे में बढ़ती गर्मी के चलते प्रयागराज के स्कूलों में एक बार फिर से समय में बदलाव किया गया है. ताकि बढ़ती गर्मी से छात्रों को राहत मिल सके और उनकी पढ़ाई पर भी कोई असर न पड़े.

प्रयागराज में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में समय बदला गया है. हालांकि परिषदीय विद्यालयों में किसी भी तरह का समय नहीं बदला गया है. परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को रोजाना उसी समय पर स्कूल जाना है, जिस समय पर स्कूल संचालित होता है.

डीएम प्रयागराज के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इस आदेश को जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल अब सुबह 7 बजे से 11:30 बजे संचालित होंगे. इसके साथ ही ये आदेश सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्डों के मान्यता व सहायता प्राप्त अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के विद्यालयों पर प्रभावी होंगे.

इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों को छोड़कर सभी बोर्डों के स्कूल 15 मई से ग्रीष्म अवकाश के लिए बंद होंगे. बीएसए ने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. प्रयागराज में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए डीएम प्रयागराज ने ये फैसला लिया है.

प्रयागराज में मई की शुरुआत में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में स्कूली छात्रों को लू और गर्मी से बचाने के लिए अब कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. 15 मई को ग्रीष्म अवकाश के बाद स्कूल बंद हो जाएंगे. हालांकि ये निर्देश परिषदीय स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों में प्रभावी होंगे. (सौरभ मिश्रा के इनपुट के साथ)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here