UP : भारत-पाक तनाव के बीच भदोही में बढ़ाई गई सुरक्षा, होटल और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस ने की चेकिंग

0
81

भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर भदोही में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने होटल, ढाबा और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही लोगों से जागरूक रहने की अपील की.

भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर तहत पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसी के मद्देनजर भदोही जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने होटल, ढाबा और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध लोगों के सामानों की चेकिंग की गई. पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है.

यूपी में रेड अलर्ट के बाद भदोही जनपद में इसकी बानगी देखी गई है. पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस में विशेष चेकिंग अभियान चलाये हुये जनता को किसी भी अप्रिय घटना से बचने और आसपास कुछ भी संदिग्ध लगने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे.

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर वर्तमान में जो हालात बने हुए हैं उसको लेकर भदोही में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. भदोही जनपद के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में पुलिस में पैदल भ्रमण किया है. इस दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटलों सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर चेकिंग अभियान भी चलाया.

पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि होटल में रुकने वाले लोग कहां-कहां से आते है, किस काम के लिये आते जाते है, कितने लोग रुके है, जैसे तमाम की जानकारियां एकत्रित की गई है. डिप्टी एसपी का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही लोगों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उस पर कड़ी और बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

भदोही डिप्टी एसपी ने बताया कि होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर मौजूद लोगों से अपील की गई है कि जागरूकता के साथ साथ सतर्क रहने की भी जरूरत है. कोई भी वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस को या बड़े अधिकारियों को दे. उन्होंने कहा कि देश के खातिर सभी को नागरिकों एकजुट रहने की आवश्यकता है, तभी हम दुश्मन देशों से जीत सकते है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here