अगर आप शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं. तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.

बॉलीवुड के एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ थिएटर्स में बवाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म में शाहिद पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे. रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. जानिए ओटीटी पर आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हो…
शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म में काफी वक्त के बाद शाहिद का एक्शन अवतार देखने को मिला था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.
अब एक्टर के उन फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है, जो इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए थे. दरअसल फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.की ‘देवा’ कल यानि 28 मार्च को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. फिल्म को आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.‘देवा’ में शाहिद कपूर ने देव अंब्रे की भूमिका निभाई है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आई थी. दोनों की जोड़ी भी फैंस ने काफी पसंद की थी.
बात करें ‘देवा’ के कलेक्शन की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 56 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने भारत में महज 33.54 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी. इससे पहले शाहिद ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे.वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर बहुत जल्द वेब सीरीज ‘फर्जी 2’ में नजर आने वाले हैं. इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था.


