ENTERTAINMENT : किराये के मकान में रहेगा शाहरुख का परिवार, अब गौरी खान ने बेचा अपना घर! आप भी देखें कितनी कीमत लगाई

0
80

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिलहाल अपने परिवार सहित किराये के मकान में शिफ्ट हो रहे हैं और इसके लिए उन्‍हें अपना बंगला ‘मन्‍नत’ छोड़ना पड़ेगा. इस खबर को अभी उनके फैंस पचा भी नहीं पाए थे कि अब शाहरुख की पत्‍नी गौरी खान के अपना अपार्टमेंट बेचने की शॉकिंग न्‍यूज ने भी चौंका दिया. खबर है कि गौरी खान ने मुंबई के दादर वेस्‍ट अपनी रिहायशी प्रॉपर्टी को करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह सौदा बीते मार्च महीने में ही पूरा किया गया है.

प्रॉपर्टी परामर्श फर्म स्‍क्‍वायर यार्ड के अनुसार, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने मुंबई के दादर वेस्ट में एक रिहायशी संपत्ति 11.61 करोड़ रुपये में बेची है. संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के हवाले से पता चला है कि बिक्री मार्च 2025 में पंजीकृत हुई थी. गौरी खान द्वारा बेची गई संपत्ति का निर्मित क्षेत्र 184.42 वर्ग मीटर (लगभग 1,985.04 वर्ग फुट) और कार्पेट एरिया 1,803.94 वर्ग फुट (लगभग 167.55 वर्ग मीटर) है, जिसमें दो कार पार्किंग भी शामिल हैं.

यह रिहायशी संपत्ति कोहिनूर अल्टिसिमो में स्थित है, जिसे कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है. गौरी खान ने साल 2022 में इस प्रॉपर्टी को 8.5 करोड़ में खरीदा था, जिसे अब ₹11.61 करोड़ में बेचा जा रहा है. यह संपत्ति की कीमत में 37% की बढ़ोतरी को दर्शाता है. इस परियोजना में 2.5 बीएचके, 3 बीएचके और 3.5 बीएचके अपार्टमेंट्स उपलब्ध हैं. संपत्ति का पंजीकरण शुल्क 30,000 रुपये था.

पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख के बंगले ‘मन्‍नत’ में मरम्‍मत का काम शुरू होने वाला है, जिसकी वजह से वह अपना बंगला छोड़कर कुछ समय के लिए किराये के घर में परिवार सहित शिफ्ट होने वाले हैं. इसके लिए उन्‍होंने पाली हिल्‍स में एक डुप्‍लेक्‍स मकान किराये पर ले भी लिया है. किराये का यह मकान उनके बंगले से महज 3 किलोमीटर है. माना जा रहा है कि मन्‍नत में करीब 2 साल तक रेनोवेशन का काम चलेगा और इतना समय खान परिवार को किराये के घर में ही बिताना पड़ेगा.

गौरी खान ने जिस अपार्टमेंट को बेचा है, वह दादर वेस्ट मुंबई का एक प्रमुख इलाका है, जो रेल और सड़क दोनों से जुड़ा हुआ है. यह एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट हब है, जो पश्चिमी और सेंट्रल रेलवे लाइनों तक पहुंच प्रदान करता है और पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे के करीब स्थित है. यह अपार्टमेंट शिवाजी पार्क, प्रभादेवी, माटुंगा और वर्ली जैसे लोकप्रिय स्थानों के पास स्थित है. गौरी न सिर्फ बॉलीवुड फिल्‍म निर्माता हैं, बल्कि उनका एक इंटीरियर डिजाइन ब्रांड भी है जिसका नाम गौरी खान डिज़ाइन्स है. उन्हें फोर्ब्स इंडिया की शक्तिशाली महिलाओं की सूची में भी शामिल किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here