NATIONAL : पीरियड्स में बच्ची के साथ स्कूल का शर्मनाक रवैया…8वीं की छात्रा को क्लास के बाहर बैठाकर दिलवाया एग्जाम

0
94

कोयंबटूर के एक स्कूल का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक 8वीं क्लास की बच्ची अपनी परीक्षा देती दिख रही है लेकिन क्लास के अंदर नहीं बल्कि बाहर सीढ़ियों पर. उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है क्योंकि उसके पीरिड्स चल रहे थे.

तमिल नाडु के कोयंबटूर के एक स्कूल का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक 8वीं क्लास की बच्ची अपनी परीक्षा देती दिख रही है लेकिन क्लास के अंदर नहीं बल्कि बाहर सीढ़ियों पर. स्कूल में बच्ची के साथ इस बर्ताव का कथित कारण और भी हैरान करन वाला है. दरअसल, बच्ची को इसलिए क्लास के बाहर बैठाया गया है क्योंकि उसके पीरिड्स चल रहे थे.

सेंगुट्टई के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली इस छात्रा की मां उसका वीडियो बनाते हुए वहां पहुंची है. वह दौड़कर उसके पास जाती है और उससे पूछती है कि क्या हुआ. जब मां पूछती है कि उसे बाहर बैठाकर परीक्षा देने के लिए किसने कहा तो बच्ची कहती है कि प्रिंसिपल ने कहा.

बता दें कि मासिक धर्म को लेकर देशभर में आज भी बड़ी संख्या में लोगों की सोच रूढ़िवादी है जैसे अचार नहीं छूना चाहिए, पूजा पाठ नहीं करना चाहिए और न ही बाल धोने चाहिए. हालांकि, धीरे- धीरे लोगों की सोच बदल रही है लेकिन अभी भी ऐसे कई शर्मनाक उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां पीरियड्स में लड़कियों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here