NATIONAL : ‘मेरे दोस्त से छुप कर कर रही थी बात’, राजीव सेन ने अब Ex वाइफ चारू आरोप……

0
69

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपनी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस चारू पर पीछ पीछे उनके बेस्ट फ्रेंड संग बात करने का आरोप लगाया है. राजीव ने चारू की आर्थिक संगी की बात को भी झूठा बताया.

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और राजीव सेन की एक्स वाइफ चारू असोपा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. चारू असोपा इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसस हाल ही में यह बात सामने आई थी कि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं. चारू असोपा की ऑनलाइन कपड़े बेचने की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई थी. अभिनेत्री ने बाद में कहा कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और वे अपनी बेटी जियाना सेन के साथ राजस्थान के बीकानेर में होमटाउन में शिफ्ट हो गई हैं. वहीं बाद में चारू के एक्स हसबैंड राजीव सेन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक्ट्रेस की आर्थिक तंगी को झूठा बताया. अब राजीव ने चारू पर उनके बेस्ट फ्रेंड से पीठ पीछे बात करने का आरोप लगाया हैं.

बता दें कि तलाक के बाद चारू और राजीव अपनी बेटी ज़ियाना के लिए फिर से एक हो गए थे. वे शॉपिंग करने, कॉफी डेट पर जाने और यहां तक ​​कि छुट्टियां मनाने भी साथ जाते थे, जिससे लोगों को लगने लगा था कि वे जल्द ही फिर से मिल जाएंगे. हालांकि, ऐसा लगता है कि उनमें फिर से मतभेद हो गये हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में राजीव सेन ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी एक्स वाइफ चारू को अपने बेस्ट फ्रेंड बात करते हुए पकड़ लिया था.

राजीव ने कहा, “हम सभी दुबई में अपनी वेकेशन एंजॉय कर रहे थे और एक हैप्पी फैमिली की तरह मौज-मस्ती कर रहे थे. मैंने देखा कि चारू मेरे 20 साल के सबसे अच्छे दोस्त से मेरी पीठ पीछे बात कर रही थीय उसने उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया था. जब भी उससे पूछा गया तो वह चुप हो गई. उसके कई मेल फ्रेंड हैं, फिर भी उसने मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ सीक्रेटली दोस्ती करके अपनी सीमा पार कर ली, तब से चारू और मेरे बीच चीज़ें खराब हो गईं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूँगा.”

उसी इंटरव्यू में जब राजीव से उनकी बेटी जियाना के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चारू द्वारा उसे दूर रखने से उनके रिश्ते पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा, “मुझे कई बार अपनी बेटी से मिलने से रोका गया है. अब एकमात्र ऑप्शन अदालत में मुकदमा लड़ना है”

राजीव ने आगे कहा कि चारू अपनी आर्थिक तंगी के बारे में झूठ बोल रही हैं. उन्होंने उसे एक इंपल्सिव ह्यूमन कहा. उन्होंने कहा कि वह जनता की सहानुभूति पाने और उन्हें निगेटिव दिखाने के लिए ऐसा कर रही है. राजीव ने कहा, “चारू बहुत ही इंपल्सिव इंसान है, इसलिए वह इंपल्सिव फैसले लेती है. वह नहीं समझती कि उसके लिए क्या अच्छा है, वह केवल विक्टिम कार्ड खेलना और सहानुभूति पाने के लिए मीडिया का सहारा लेना ही समझती है. उसके लिए कोई फाइनेंशियल स्ट्रगल नहीं है, कुछ भी नहीं. यह केवल मुझे नीचा दिखाने के लिए है.”

इतना ही नहीं, राजीव ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने चारू की वेबसाइट बनाकर क्लोथिंग लाइन खोलने के आइडिया में भी उनकी मदद की थी. चारु के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कि वह उनकी हर हरकत को ‘ड्रामा’ कहते हैं. राजीव ने कहा कि चारू ने कभी भी मीडिया में उनके सपोर्ट की बात नहीं की.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here