ENTERTAINMENT : शिवांगी जोशी ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया 27वां बर्थडे, ब्लू ड्रेस में दिखा प्रिंसेस लुक

0
56

टीवी की पॉपलर और खूबसूरत एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आज यानि 18 मई को अपना 27वां बर्थडे सेलिबेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन अपने पेरेंट्स के साथ केक कटकर करके किया. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जो अब खासा वायरल हो रहा है.

शिवांगी जोशी ने अपने बर्थडे की शुरुआत रात को 12 बजे केक कट करके की. एक्ट्रेस ने पेरेंट्स के साथ 27वें बर्थडे का केक काटा. सेलिब्रेशन का ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में शिवांगी के घर में बर्थडे के लिए शानदार डेकोरेशन की हुई भी नजर आई और एक्ट्रेस अपने मम्मी और पापा के साथ टेबल पर रखा केक काट रही हैं.

शिवांगी ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए ब्लू कलर की बॉडीफिट शॉर्ट ड्रेस कैरी की है. एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले कर्ली बालों, ग्लोसी मेकअप और प्यारी सी स्माइल के साथ पूरा किया. इस सेलिब्रेशन में शिवांगी के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए थे. वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि शिवांगी जोशी ने टीवी शो ‘खेलती है ज़िंदगी आंख मिचोली’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनको असली पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली. जिसमें वो नायरा के किरदार में दिखी. इस शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. जब एक्ट्रेस ने ये शो छोड़ा तो इसकी टीआरपी पर भी काफी फर्क पड़ा. बता दें कि शिवांगी अपने काम के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. खबरें हैं कि एक्टर कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here