NATIONAL : झांसी में बुलडोजर से उठाए गए शिवलिंग और नंदी, भड़के लोग, मचा बवाल

0
70

झांसी जिले के समथर कस्बे में बुलडोजर से शिवलिंग हटाए जाने को लेकर बवाल हो गया . यहां एक विवादित भूखंड पर बने शिवलिंग को नगरपालिका प्रशासन द्वारा ही हटाया गया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने इस पर गहरी आपत्ति जताई .

उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के समथर कस्बे में बुलडोजर से शिवलिंग हटाए जाने को लेकर बवाल हो गया . यहां एक विवादित भूखंड पर बने शिवलिंग को नगरपालिका प्रशासन द्वारा ही हटाया गया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने इस पर गहरी आपत्ति जताई .

इस दौरान शिवलिंह उठाए जाने के लिए जेसीबी मशीन के प्रयोग से स्थानीय लोग भड़क गए. हालात बिगड़ने लगे तो SDM और CO के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.इस मामले में मंदिर वाले भूखंड पर दावा करने वाली महिला शारदा देवी ने इस जगह पर एक कुंए के होने और वहां मोहल्ले वालों के सहयोग से शिवलिंग बनाये जाने की बात कही है. वहीं बजरंग दल ने शिवलिंग को बुलडोजर से हटाने पर गुस्सा जाहिर किया है.

बता दें कि मंदिरों में देवता मूर्ती के अपमान और फिर बवाल के कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. महीने भर पहले तेलंगाना के हैदराबाद में हनुमान मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिलने से तनाव फैल गया था. जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. जानकारी के मुताबिक यह घटना हैदराबाद के तप्पाचबूतरा इलाके में स्थित जिर्रा हनुमान मंदिर में हुई. यहां अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर मंदिर के अंदर शिव लिंग के पीछे मांस के टुकड़े फेंक दिए. इस घटना से श्रद्धालु परेशान हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here