कार्तिकेय सिंह चौहान की पत्नी अमानत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आपने जो सम्मान और स्नेह दिया, उसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं. मैं क्षेत्र की बेटी और बहू के रूप में आपके बीच रहकर जनता की सेवा करती रहूंगी.”

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू अमानत बंसल ने राजनीति में अपने कदम रख दिए हैं. अमानत ने सीहोर जिले के भेरूंदा में आयोजित बीजेपी के एक कार्यक्रम में अपने पति कार्तिकेय के साथ शिरकत की, जहां स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों का जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान अमानत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आपने जो सम्मान और स्नेह दिया, उसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं. मैं क्षेत्र की बेटी और बहू के रूप में आपके बीच रहकर जनता की सेवा करती रहूंगी.” राजनीतिक सूत्रों की मानें तो बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कार्तिकेय सिंह चौहान के बाद अब उनकी पत्नी अमानत भी राजनीति में सक्रिय हो गई हैं. रामनवमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.


