ENTERTAINMENT : पहलगाम आतंकी हमले पर Shoaib Ibrahim ने निकाला गुस्सा, ट्रोलिंग पर कहा- लोग मुझे बोल रहे पाकिस्तान चले जाओ

0
72

जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई गुस्से में हैं. एक्टर शोएब इब्राहिम ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की थी. हमले वाले दिन ही शोएब श्रीनगर से दिल्ली पहुंचे थे. शोएब अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और बेटे रुहान के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे. हालांकि, शोएब जब दिल्ली पहुंचे तो उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया और साथ ही व्लॉग को लेकर जानकारी दी. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. अब एक्टर ने पहलगाम हमले और ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया है.

शोएब ने व्लॉग में कहा, ‘कश्मीर में जो दर्दनाक हमला हुआ है उसकी वजह से मन अच्छा नहीं है. हम भी कश्मीर में थे. जब भी दुनिया में आतंकी हमला होता है तो सर झुकता है इंसानियत का. उससे ज्यादा सिर झुकता है मुस्लिम का. जैसे मेरा. मैं दो गुना ज्यादा शर्मिंदा हूं कि जिन दहशतगर्दों ने ये किया है, धर्म पूछ पूछ कर मारा है. नीचता की हद पार की है. उनके नाम मुस्लिम हैं. लेकिन मैं उनकों मुस्लमान नहीं मानता. मैं उनको इंसान नहीं मानता हूं. जो इंसान धर्म के नाम पर बेगुनाह को मारता है तो वो मेरी नजर में इंसान ही नहीं है. न ही मुस्लिम है.’

इसके अलावा शोएब ने कहा, ‘इन दहशतगर्दों को दर्दनाक सजा दी जाए. कश्मीर और कश्मीर के लोग ये डिजर्व नहीं करते. इन लोगों को पकड़कर चोराहे पर लटकाया जाए. इनकी चमड़ियां निकाली जाए दुनिया के सामने और उसके बाद उन्हें दो गज जमीन भी न दी जाए. कभी भी कोई धर्म गलत नहीं होता है. हमेशा इंसान गलत होता है. कुछ दहशतगर्दों की वजह से पूरी कम्युनिटी टारगेट हो रही है. मुझे कितनी बातें सुनने को मिल रही हैं. लोग बोल रहे कि पाकिस्तान चले जाए. अरे क्यों चले जाएं पाकिस्तान. मेरे बाप-दादा ने ये जमीन चुनी है. हम इस जमीन पर सजदा करते हैं और इसी जमीन पर दफन होंगे.’

शोएब ने व्लॉग वाली ट्रोलिंग पर कहा कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था, तब वो फ्लाइट से कुछ समय पहले ही लैंड हुए थे. उन्हें पूरी खबर नहीं पता थी. उन्होंने सिर्फ अपना अपडेट देने के लिए ये पोस्ट डाला था, जिसको लेकर बिना वजह इतना मसला हो गया. शोएब ने ये भी कहा कि मेरी पूरी फैमिली को बिना किसी कारण से ट्रोल किया जाता है. हमने फिर भी व्लॉग नहीं डाला. बाकी लोगों ने तो व्लॉग भी डाले, गाने के प्रमोशन भी किए. सभी लोग अपना-अपना काम कर रहे हैं. आप लोग भी कर रहे होंगे. क्या आप लोग खाना नहीं खा रहे हैं?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here