ENTERTAINMENT : दीपिका कक्कड़ को हॉस्पिटल लेकर गए शोएब इब्राहिम, कार में गाया ऐसा गाना की एक्ट्रेस हंसते हुए हुईं लोट-पोट

0
92

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में कैंसर की सर्जरी हुई है. दीपिका की तबीयत अब पहले से ठीक है और शोएब उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए हैं. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत को लेकर फैंस बहुत परेशान थे. जैसे ही शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है तो उनके फैंस टेंशन में आ गए थे. दीपिका की लिवर की सर्जरी हो चुकी है और अब वो घर भी वापस आ चुकी हैं. दीपिका की तबीयत पहले से बहुत बेहतर है. शोएब अपने व्लॉग में उनकी हेल्थ की जानकारी देते रहते हैं. अब शोएब दीपिका को हॉस्पिटल लेकर गए थे. जहां पर उनकी ड्रेसिंग हटनी थी. शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ये सब जानकारी दी है. साथ ही दीपिका-शोएब के बेटे का 21 जून का बर्थडे है जिसकी तैयारी में दोनों लगे हुए हैं.

शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि वो दीपिका को कोकिलाबेन हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं. वो कहते हैं- ‘दीपिका के ड्रेन बैग निकलना है और ड्रेसिंग हटने वाली है. जिसके लिए हम जा रहे हैं. डॉक्टर ने कहा था कि आप घर पर भी इसे हटा सकते हैं लेकिन हम जा रहे हैं ताकि एक बार सब डॉक्टर चेकअप कर लें. कुछ ब्लड टेस्ट भी दीपिका के होने वाले हैं.’

इंस्टाग्राम पर इस समय दिल पर चलाए छुरियां गाना वायरल हो रहा है. ये गाना पूरे रास्ते में शोएब दीपिका को सुनाते हुए जा रहे हैं. जिसे सुनकर वो हंसी से लोट-पोट हो रही हैं. दीपिका ने भी कहा कि मैं आपके साथ रहकर ऐसे गाने सुनने की आदत हो गई है.शोएब ने बताया कि डॉक्टर को दिखा दिया है. उन्होंने कहा है कि आप परसो मत आना. ब्लड टेस्ट करवाकर रिपोर्ट भेज देना. अगर रिपोर्ट कुछ ऊपर-नीचे होगी तो हम देख लेंगे नहीं तो एक महीने बाद दिखाने के लिए आना है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here