NATIONAL : शुभांशु शुक्ला से डेढ़ साल बाद मिली मां की आंखों में आंसू, भाई ने कहा- गर्दा उड़ा दिया तुमने

0
1225

अंतरिक्ष से लौटने के बाद ग्रुप शुभांशु शुक्ला एक हफ्ते दिल्ली में रहने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वापस आए हैं. 25 अगस्त 2025 को लखनऊ में एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद उनका भव्य स्वागत हुआ. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पहुंचकर शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया .वहीं उसके बाद जब शुभांशु परिवारजनों से मिले तो 15 सेकंड मां के गले ही लगे रहे और दोनों कुछ बोल नहीं पाए. मां की आंखों में आंसू थे क्योंकि मां ने अपने बेटे को डेढ़ साल बाद देखा था.

शुभांशु के भाई आशीष आज के स्वागत को लेकर कहते हैं कि एयरपोर्ट पर आज का नज़ारा वाकई भावुक कर देने वाला था.उन्होंने कहा एयरपोर्ट पर करीब 10-15 सेकंड का वो क्षण बेहद खास था, जब शुभांशु अपनी मां को गले लगकर रो पड़े. डेढ़ साल बाद हुई इस मुलाकात में मां-बेटे दोनों की आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे थे. बेटे ने मां से कहा, आप दिल्ली नहीं आई तो मां ने कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से वो दिल्ली नहीं आ पाईं. माँ ने इस दौरान शुभांशु को प्यार से सीने से लगाये रखा.

शुभांशु के भाई ने कहा कि उसने जो किया उससे सचमुच पूरे देश और प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा हुआ है. उनकी उपलब्धि पर हर कोई अभिमान कर रहा है. भाई ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान भी उन्होंने अपनी यात्रा की अनोखी अनुभूतियों को साझा किया है .शाम को शुभांशु यूपी के सीएम से भी मुलाकात करेंगे और अपनी यात्रा की अनुभूति को साझा करेंगे.

आशीष ने कहा शुभांशु मेरे लिए सिर्फ भाई नहीं, बल्कि दोस्त भी हैं. आज एयरपोर्ट पर मुलाकात के दैरान आशीष ने शुभांशु को गले लगाकर सिर्फ इतना कहा- ‘भाई, तुमने तो गर्दा उड़ा दिया.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here