NATIONAL : सीवान के डायल 112 के दारोगा और चालक सस्पेंड, नर्तकी के अर्धनग्न डांस का उठा रहे थे लुत्फ

0
84

यह वीडियो पचरुखी थाना के नारायणपुर गांव का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी अमितेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा विनोद कुमार और चालक निलंबित कर दिया है.

सीवान जिले के जीरादेई थाना के 112 नंबर डायल के दारोगा विनोद कुमार और चालक रूपेश कुमार का एक वीडियो शनिवार से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दारोगा विनोद कुमार और चालक के सामने भोजपुरी अश्लील गानों पर ओर्केस्ट्रा की नर्तकी अर्धनग्न डांस कर रही है. इसका लुत्फ दारोगा और चालक जमकर उठा रहे है.

सबसे बड़ी बात यह है कि दारोगा वर्दी में है और उन्हें इस बात का डर भी नहीं है कि हमारे उच्च अधिकारियों तक ये वीडियो चला गया तो फिर क्या होगा? अब वर्दीधारी दारोगा और चालक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पचरुखी थाना के नारायणपुर गांव का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी अमितेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा विनोद कुमार और चालक निलंबित कर दिया है.

दरअसल जीरादेई थाना के 112 नम्बर गाड़ी के दारोगा ASI विनोद कुमार अपने सरकारी चालक रूपेश कुमार के साथ वर्दी में अपने इलाके के थाने में नहीं बल्कि पचरुखी थाना इलाके के किसी गांव में शादी के दौरान पहुंचे थे. वहां पर पहले से ओर्केस्ट्रा की बार बालाओं के जरिए भोजपुरी गाने पर अर्धनग्न डांस चल रहा था. दारोगा के पास अर्धनग्न अवस्था मे डांसर चली आई, जहां दारोगा ने जमकर डांसर के अश्लील डांस का मजा लिया. यही नहीं वर्दी में चालक रूपेश कुमार ने नर्तकी को रुपये भी दिए.

इस पूरे मामले का वीडियो वहां के कुछ लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले के संज्ञान में आने के बाद जिले के एसपी अमितेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा विनोद कुमार और चालक रूपेश कुमार को निलंबित कर दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here