MP : इंदौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे?जांच में जुटी पुलिस

0
85

इंदौर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हुए प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगते दिखाए गए हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कर ली है और वीडियो की जांच कर रही है. वहीं कांग्रेस पार्षद ने वीडियो को फर्जी बताया है और कहा कि ऐसा कोई नारा नहीं लगाया गया.

मध्य प्रदेश के इंदौर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह प्रदर्शन 25 अप्रैल को इंदौर के बडवाली चौकी इलाके में हुआ था. प्रदर्शन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करना था. लेकिन इसी दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए दिख रहे हैं.

डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा रही है. अगर यह वीडियो असली पाया गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस पार्षद ने इस वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि किसी ने माहौल खराब करने के इरादे से यह वीडियो वायरल किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था और कोई देश विरोधी नारा नहीं लगाया गया.

फिलहाल पुलिस वीडियो की तकनीकी जांच कर रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. मामला गंभीर है और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here