ENTERTAINMENT : ‘चेहरा पीला, खून की उल्टियां हुईं’, प्रतीक के जन्म के 15 दिन बाद हो गई थी स्मिता पाटिल की मौत

0
83

एक्ट्रेस स्मिता पाटिल इंडस्ट्री की टैलेंटेड और चार्मिंग अदाकारा थीं. लेकिन बहुत कम उम्र में ही वो दुनिया छोड़कर चली गई थीं. अपने अंतिम दिनों में स्मिता ने बहुत दुख झेला. उनकी हालत ठीक नहीं थी.

स्मिता की 13 दिसंबर 1986 को 31 साल की उम्र में डेथ हो गई थी. उन्होंने 15 दिन पहले बेटे प्रतीक को जन्म दिया था. लेकिन बेटे के जन्म के दौरान बहुत कॉम्प्लिकेशन आए थे. रिपोर्ट्स थीं कि 12 दिसंबर को स्मिता की हालत बहुत खराब हो गई थी. उनका चेहरा पीला पड़ गया था और उन्हें खूबन की उल्टियां हो रही थीं. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और वो कोमा में चली गई थीं. 13 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी.

स्मिता की आखिरी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार दुल्हन की तरह किया जाए. उनके निधन के बाद उनकी ये इच्छा पूरी की गई और उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया था.

मालूम हो कि स्मिता और राज की लव स्टोरी बहुत चर्चा में रही. स्मिता पाटिल की शादी राज बब्बर के साथ 1985 में हुई थी. राज पहले से ही शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. राज ने स्मिता के लिए पहली पत्नी नादिरा को छोड़ दिया था. हालांकि, उनका तलाक नहीं हुआ था. स्मिता के पेरेंट्स भी इस रिश्ते से खुश नहीं थे. लेकिन जब स्मिता का निधन हुआ तो राज बब्बर वापस पत्नी नादिरा के पास लौट गए. राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे का नाम प्रतीक बब्बर है. प्रतीक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही प्रिया बनर्जी से शादी की है. इस शादी में राज बब्बर शामिल नहीं हुए. रिश्ते में खटास की खबरें हैं. प्रतीक ने हाल ही में अपना सरनेम बदलकर प्रतीक स्मिता पाटिल कर लिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here