NATIONAL : जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पिता आजम खान से मिलेंगे बेटे अब्दुल्ला आजम, ये नेता कर चुके मुलाकात

0
87

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम बीते महीने ही जेल से बाहर आ गए थे. तब वह 17 महीने के बाद कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आए थे. अब वह अपने पिता आजम खान से मुलाकात करेंगे.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान इन सीतापुर जेल में बंद हैं. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हें कोर्ट से राहत मिल जाएगी और वह बाहर आएंगे. बीते महीने यानी 25 फरवरी को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी हरदोई जेल से बाहर आए थे. तब उन्हे कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद 17 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुए थे.

अब अब्दुल्ला आजम शनिवार को अपने पिता और पूर्व मंत्री आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल आएंगे. अब्दुल्ला आजम जेल से बाहर आने के बाद पहली बार अपने पिता से मुलाकात करेंगे. हालांकि बीते साल आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जेल में जाकर आजम खान से मुलाकात की थी. तब उन्होंने सपा पर आजम खान के साथ नहीं खड़े होने का आरोप लगया था.

चंद्रशेखर आजाद के बाद जेल जाकर आजम खान से मिलने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि आजम खान के समर्थक अपने नेता के ईद के बाद जेल से बाहर आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसको लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन सूत्रों की माने तो आजम खान पर यूपी सरकार मेहरबान हो रही है और जल्द आजम खान बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

सूत्रों की माने तो आजम खान और यूपी सरकार के बीच अब रिश्ते बेहतर हो रहे हैं. यही वजह है की पिछले दो-तीन महीनों के दौरान आजम खान और उनके परिवार को कई मुकदमों में राहत मिल चुकी है. जबकि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सपा से आजम खान की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. सूत्रों की माने तो पूर्व मंत्री आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी मामले में भी यूपी सरकार लंबे समय से खामोश है और कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here