ENTERTAINMENT : यू-ट्यूब से भी हटाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज से दो हफ्ते पहले इंडिया में बैन हुई पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म

0
68

22 अप्रैल, मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोषों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. इस नरसंहार के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज को रोकने के लिए आवाज उठाई गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय कलाकारों के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर अपनी आपत्तियां जाहिर की थी. गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, कई सिनेमा हॉल फिल्म को रिलीज करने करने के लिए तैयार नहीं थे और कई मनोरंजन संगठनों ने इसके बहिष्कार की मांग की थी. सूत्रों ने बताया कि अब मंत्रालय ने भी इसकी रिलीज की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

बुधवार को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने निर्देश को दोहराया, उन्होंने भारतीय फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ पूर्ण असहयोग का आह्वान किया था.

इससे पहले राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना या मनसे ने अबीर गुलाल की भारत में रिलीज़ का कड़ा विरोध किया था. मनसे ने खुली वॉर्निंग दी थी कि फ़िल्म को भारत में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा. पार्टी के नेताओं ने कहा था कि पाकिस्तान ने लगातार आतंकवाद का समर्थन किया है, और उसके अभिनेताओं को भारत में काम करने की अनुमति देने से न केवल उन्हें बढ़ावा मिलता है, बल्कि उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलता है.

बता दें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अबीर गुलाल से पहले बॉलीवुड की कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत जैसी फिल्में की हैं. हालांकि उरी में हुए अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर दिया गया था.

अबीर गुलाल का निर्माण इंडियन स्टोरीज प्रोडक्शन, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स द्वारा किया गया है. विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी को फिल्म के निर्माता है. लंदन में शूट की गई इस फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और परमीत सेठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है ये फिल्म भारत में 9 मई को रिलीज होने वाली थी.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here