NATIONAL : मोतिहारी में सोयाबीन तेल का टैंकर पलटा, लूटने के लिए जिसे जो मिला लेकर दौड़ा

0
58

टैंकर पलटा तो तेज लूटने की मच्ची होड़, बाल्टी,डब्बा,बोतल में ज्यादा तेज लूटने को लेकर आपस मे लोग भिड़े, पुलिस की मौजूदगी में तेल की लूट हुई

मोतिहारी के छपरा-रक्सौल नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के पास से उस समय आपाधापी मच गई, जब लोगों ने एक खेत में पलटा हुआ तेल का टैंकर देख लिया. हैरान करने वाली ये घटना गुरुवार दोपहर की है, जहां अनियंत्रित होकर एक टैंकर पलट गया और स्थानीय लोगों ने उसमें भरे तेल की लूट मचा दी.प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के छपरा-रक्सौल नेशनल हाईवे मार्ग में छपवा की ओर से रक्सौल की तरफ जा रहा टैंकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खाई में पलट गया. टैंकर पलटने के बाद टैंकर में लोडेड सोयाबीन तेल का रिसाव शुरू हो गया.

इसकी भनक जब स्थानीय लोगों को लगी तो काफी लोग बाल्टी, गैलन, डब्बा और बोतल लेकर मौके पर पहुंच गए. ये लोग तेल की लूट में जुट गए. ज्यादा तेल पाने के लिए आपस में भीड़ते हुए लोग भी नजर आए. यह सारा मामला सुगौली थाना पुलिस की मौजूदगी में हुआ.

टोल प्लाजा के समीप तेल की लूट पुलिस की मौजूदगी में हो रही थी. पुलिस ने तेल की लूट पर रोक तक नहीं लगाई. वहीं टैंकर पलटने के बाद चालक और उपचालक को कोई नुकसान नहीं हुआ, दोनों सुरक्षित हैं.टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि कोलकाता बंदरगाह से नेपाल सोयाबीन का कच्चा तेल लेकर जा रहे थे तभी सुगौली टोलप्लाजा के पास सामने से अचानक ट्रैक्टर आ गया, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here