NATIONAL : तेज रफ्तार Hayabusa बाइक ने Zomato डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, दोनों की मौत……

0
101

कर्नाटक के मैसूरु में 6 जुलाई को एक तेज रफ्तार Hayabusa बाइक की Zomato डिलीवरी की बाइक से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में डिलीवरी बॉय कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि Hayabusa सवार सैयद सरून बाइक में आग लगने के बाद गंभीर रूप से झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पूरा हादसा CCTV में कैद हो गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कर्नाटक के मैसूर में 6 जुलाई की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो जिंदगियां छीन लीं. एक तेज रफ्तार Hayabusa सुपरबाइक ने Zomato डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शहर के नारसिम्हाराजा (NR) थाना क्षेत्र में हुई. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. Zomato डिलीवरी बॉय की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है. वहीं Hayabusa चला रहे सैयद सरून, जो चामराजनगर का रहने वाला था.बाइक टक्कर के बाद आग लग गई. इस दौरान सैयद बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने नारसिम्हाराजा ट्रैफिक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और किसकी गलती से हुआ. हादसे के बाद से इलाके में शोक और डर का माहौल है. यह घटना सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here