मुंबई के बोरीवली इलाके में एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अक्षत सिंह के रूप में हुई है, जो मलाड ईस्ट के एक टैटू पार्लर में हाल ही में मैनेजर के रूप में कार्यरत हुआ था. हादसा उस वक्त हुआ जब अक्षत अपने काम से लौटकर मीरा रोड स्थित घर जा रहा था.

यह हादसा वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) पर एमके बेकरी के पास घटित हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने अक्षत की बाइक को पीछे से टक्कर मारी और चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अक्षत सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल अक्षत को नजदीकी शताब्दी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया. हालांकि इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और देर शाम उसकी मौत हो गई.
इस हादसे से सिर्फ अक्षत का परिवार ही नहीं, बल्कि वह समाज भी सदमे में है जहां सड़क सुरक्षा अब भी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, अक्षत ने महज दो दिन पहले ही अपनी नई नौकरी की शुरुआत की थी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए आशान्वित था.
कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 (गंभीर लापरवाही से मृत्यु) और 281 (तेज रफ्तार वाहन चलाना जिससे जनजीवन को खतरा हो) के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं को भी शामिल किया गया है.
फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि फरार आरोपी की पहचान की जा सके. मुंबई जैसे महानगर में जहां ट्रैफिक और सड़कें हर समय व्यस्त रहती हैं, वहां इस तरह की घटनाएं न केवल चिंता का विषय हैं बल्कि सख्त निगरानी और कानून के प्रभावी पालन की मांग करती हैं.

