SPORTS : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किया प्रवेश; मंधाना-प्रतिका की पारी ने लूटी महफिल

0
1847

भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. गुरुवार (23 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने विरोधी टीम को DLS के तहत 53 रनों से शिकस्त दी. ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

प्रतिका ने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 122 रन स्कोर किए. वहीं मंधाना ने 95 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के लगाकर 109 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 (201 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम 340 रन के बड़े टोटल तक पहुंच सकी.

मुकाबले में बारिश ने दिया दखल 

मुकाबले में बारिश का दखल भी देखने को मिला, जिसके चलते पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को 49 ओवर ही बैटिंग करने का मौका मिल सका. इसके बाद DLS के तहत न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रनों का लक्ष्य दिया गया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 44 ओवर में 271/8 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. 

इस दौरान न्यूजीलैंड के लिए ब्रुक हॉलिडे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 84 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रन स्कोर किए. इसके अलावा इसाबेला गेज ने 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65* रनों की पारी खेली. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकीं. वहीं इस दौरान भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए. 

लगातार 3 हार के बाद मिली जीत 

यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीन हार के बाद पहली जीत रही. इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना किया था. वहीं टीम ने शुरुआती 2 मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत भी हासिल की थी. अब न्यूजीलैंड को हकाकर टीम ने खुद को एलिमिनेट होने से बचा लिया. भारतीय टीम को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को खेलना है.

भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम 

बताते चलें कि भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here