रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें हिटमैन ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दो छक्के लगाने के साथ ही रोहित शर्मा ने छक्कों का महारिकॉर्ड बना दिया. रोहित SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 150 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. वहीं एशिया के भी किसी क्रिकेटर ने आज तक ये मुकाम हासिल नहीं किया है.

हिटमैन ने जड़ दिए 150 छक्के
रोहित शर्मा ने SENA देशों में 150 छक्के जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. भारत के पावर हिटर और पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी ऐसा नहीं कर पाए. रोहित शर्मा से पहले भारत तो क्या, एशिया का कोई भी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिलाकर 150 छक्के नहीं लगा पाया है.
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित के साथ ओपनिंग पर आए कप्तान शुभमन गिल और उसके बाद विराट कोहली के आउट होते ही रोहित ने पारी को संभाला. भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने में उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने रोहित का साथ निभाया. रोहित ने एडिलेड वनडे में 97 गेंदों में 73 रनों पारी खेली.
रोहित शर्मा ने पूरे किए 1000 रन
एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी अब तक ऐसा नहीं कर पाया है. रोहित ने एडिलेड वनडे में 2 रन बनाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.


