महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए मेगा नीलामी आज (27 नवंबर) नई दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में है. सभी 5 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी इस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार था.मेगा नीलीमी दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी. मेगा नीलामी से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…
महिला प्रीमियर लीग के लिए इस मेगा ऑक्शन में 277 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. शॉर्टलिस्ट किए गए 277 खिलाड़ियों में 194 भारतीय और 83 विदेशी (4 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी शामिल) हैं. खास बात यह है कि ऑक्शन में शामिल 155 प्लेयर्स अनकैप्ड हैं.
हालांकि इस ऑक्शन में अधिकतम 73 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है, जिसमें विदेशी प्लेयर्स की अधिकतम संख्या 23 हो सकती है. सभी 5 टीमों के पर्स में कुल मिलाकर 41.1 करोड़ रुपये ही शेष हैं. एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या सात हो सकती है. दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, जैसी स्टार प्लेयर्स पर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. मल्लिका सागर नीलामीकर्ता हैं, यानी वो ही खिलाड़ियों की बोली लगवा रही हैं.

ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजाने कैप और निकी प्रसाद को रिटेन किया था. जबकि मुंबई इंडियंस ने नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर और जी. कमलिनी को अपने साथ बरकरार रखा. स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिसा पेरी और श्रेयंका पाटिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बनी हुई हैं. उधर गुजरात जायंटस ने दो खिलाड़ियों एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी को रिटेन करने का फैसला लिया था. यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक खिलाड़ी (श्वेता सेहरावत) को बरकरार रखा.
सभी टीमों के पास उपलब्ध स्लॉट
दिल्ली कैपिटल्स- 13 (5 विदेशी)
मुंबई इंडियंस- 13 (5 विदेशी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 14 (6 विदेशी)
यूपी वॉरियर्स- 17 (7 विदेशी)
गुजरात जायंट्स- 16 (5 विदेशी)
सभी टीमों के पास बकाया पर्स
दिल्ली कैपिटल्स- ₹5.70 करोड़
मुंबई इंडियंस- ₹5.75 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- ₹6.15 करोड़
यूपी वॉरियर्स- ₹14.50 करोड़
गुजरात जायंट्स- ₹9 करोड़


