SPORTS : भाड़ में जा…, फैन के बर्ताव पर हार्दिक पांड्या ने जो किया, उससे पूरी दुनिया हैरान; देखें वायरल वीडियो

0
1174

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या लगातार माहिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद एक रेस्तरां से बाहर आ रहे थे. तभी उन्होंने खुद को एक ऐसी स्थिति में पाया, जहां एक फैन ने उनसे कहा दिया था, “भाड़ में जाओ.” इस पर हार्दिक अपनी प्रतिक्रिया के कारण सुर्खियों में आ गए हैं.

हार्दिक पांड्या को देखने के लिए पहले से रेस्तरां के बाहर भीड़ मौजूद थी. हार्दिक जब अपनी कार की तरफ जा रहे थे तब सबसे पहले उन्होंने सुरक्षा के चलते माहिका को कार में बैठाया. उन्होंने कुछ फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई, लेकिन एक फैन उनके साथ तस्वीर नहीं खिंचवा पाया.

भारी सिक्योरिटी के बीच हार्दिक वहां से जाने लगे. तभी एक व्यक्ति ने पीछे से चिल्ला कर कहा, “भाड़ में जा.” इस पर हार्दिक ने पीछे मुड़कर तक नहीं देखा. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हार्दिक ने जानबूझकर उस अभद्र भाषा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी या फिर उन्हें कुछ सुनाई ही नहीं दिया था.

हार्दिक पांड्या द्वारा इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया ना देने के लिए फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को खूब ट्रोल किया.

पांड्या फिलहाल बढ़िया फॉर्म में हैं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की 3 पारियों में उन्होंने 142 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए. उन्होंने पहले टी20 मैच में 59 रन और अंतिम मुकाबले में 25 गेंद खेलकर 63 रन बना डाले थे. उस मैच में उन्होंने मात्र 16 गेंदों में पचासा ठोक दिया था. ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here