IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में खोए 3 विकेट, यशस्वी-रियान के बाद नीतीश भी OUT

0
377

आईपीेएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 287 रनों का टारगेट सेट किया है.

SRH vs RR Live score IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-2 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं. इस मुकाबले से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. उसने दूसरी ही ओवर में दो विकेट खो दिए. तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने पहले यशस्वी जायसवाल (1) को चलता किया. फिर उन्होंने कप्तान रियान पराग (4) को भी सस्ते में निपटा दिया. फिर मोहम्मद शमी ने नीतीश राणा को आउट कर दिया, जिसके चलते राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया.

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच मनोहर, बोल्ड सिमरजीत सिंह 1
संजू सैमसन नाबाद
रियान पराग कैच कमिंस, बोल्ड सिमरजीत सिंह 4
नीतीश राणा कैच कमिंस, बोल्ड मोहम्मद शमी 11
ध्रुव जुरेल नाबाद
हैदराबाद ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, ईशान किशन का शतक

मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 286 रन बनाए. ये आईपीएल इतिहास में किसी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. बता दें कि आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने ही बनाया हुआ है. हैदराबाद ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इसी मैदान पर 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे.

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 45 रनों की पार्टनरशिप की. अभिषेक 11 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. अभिषेक को स्पिनर महीष तीक्ष्णा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. ईशान के आउट होने के बाद हेड संग ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच 38 गेंदों पर 85 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान हेड ने 21 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. तुषार देशपांडे ने हेड को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा.

ट्रेविस हेड 31 बॉल पर 67 रन बनाकर आउट हुए. हेड ने अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए. हेड के आउट होने के बाद ईशान किशन संग नीतीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप हुई. नीतीश 30 रन बनाकर महीष तीक्ष्णा की बॉल पर आउट हुए. नीतीश के आउट होने के बाद भी राजस्थान की मुश्किलें कम नहीं हुईं क्योंकि क्रीज पर हेनरिक क्लासेन आए. क्लासेन और ईशान ने मिलकर रनों की बारिश कर दी. क्लासेन 14 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए.

हेनरिक क्लासेन के आउट होने के कुछ देर बाद ईशान किशन ने अपना शतक पूरा कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पहला मैच खेल रहे ईशान ने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया. ईशान 46 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान ईशान किशन ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं महीष तीक्ष्णा को दो सफलता हासिल हुई. संदीप शर्मा को भी एक विकेट मिला.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड: (286/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
अभिषेक शर्मा कैच यशस्वी, बोल्ड महीष तीक्ष्णा 24
ट्रेविस हेड कैच हेटमायर, बोल्ड तुषार देशपांडे 67
ईशान किशन नाबाद 106*
नीतीश कुमार रेड्डी कैच यशस्वी, बोल्ड महीष तीक्ष्णा 30
हेनरिक क्लासेन कैच रियान, बोल्ड संदीप शर्मा 34
अनिकेत वर्मा कैच आर्चर, बोल्ड तुषार देशपांडे 7
अभिनव मनोहर कैच रियान, बोल्ड तुषार देशपांडे 0
पैट कमिंस नाबाद 0*
विकेट पतन: 45-1 (अभिषेक शर्मा, 3.1 ओवर), 130-2 (ट्रेविस हेड, 9.3 ओवर), 202-3 (नीतीश कुमार रेड्डी, 14.2 ओवर), 258-4 (हेनरिक क्लासेन, 18.2 ओवर), 279-5 (अनिकेत वर्मा, 19.2 ओवर), 279-6 (अभिनव मनोहर, 19.3 ओवर).

आईपीएल में सबसे बड़े स्कोर
287/3- SRH vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2024
286/6- SRH vs राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद, 2025
277/3- SRH vs मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
272/7- KKR vs दिल्ली कैपिटल्स, विशाखापत्तनम, 2024
266/7- SRH vs दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024
263/5- RCB vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013

सबसे कम गेंदों में 1000 IPL रन
545- आंद्रे रसेल
594- हेनरिक क्लासेन
604- वीरेंद्र सहवाग
610- ग्लेन मैक्सवेल
617- यूसुफ पठान
617- सुनील नरेन

आईपीएल में सबसे महंगी गेंदबाजी
0/76- जोफ्रा आर्चर (RR) vs सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2025
0/73- मोहित शर्मा (GT) vs दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024
0/70- बासिल थम्पी (SRH) vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2018
0/69- यश दयाल (GT) vs कोलकाता नाइट राइडर्स, अहमदाबाद, 2023
1/68- रीस टॉप्ली (RCB) vs सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु, 2024
1/68- ल्यूक वुड (MI) vs दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024

इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा और फजलहक फारुकी को मौका दिया. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी. इनमें ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस का नाम शामिल है.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.
इम्पैक्ट सब: संजू सैमसन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें जब भी आमने-सामने आई, तब दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा. दोनों टीमों के बीच लगभग बराबर की टक्कर रही है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 11 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं. जब पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, तो दोनों मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी.

राजस्थान Vs हैदराबाद H2H
कुल मैच: 20
हैदराबाद जीता: 11
राजस्थान जीता: 9

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, ईशान मलिंगा, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नीतीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी.

Advertisement
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नीतीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महीष तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह.
ये भी देखें
IPL 2025 में विजेता टीम पर बरसेंगे करोड़ों रुपए
Live TV
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
TOPICS:
आईपीएल | IPL 2025
इंडियन प्रीमियर लीग | IPL
राजस्थान रॉयल्स
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस
ट्रेविस हेड
यशस्वी जायसवाल
अभिषेक शर्मा
नीतीश कुमार रेड्डी
मोहम्मद शमी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here