करण जौहर बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स में से एक हैं. उन्होंने कई बड़े सितारों सहित नए टैलेंट को लेकर कई शानदार फिल्में बनाई हैं. वैसे उन पर स्टार्स किड्स को लॉन्च करने का टैग भी लगा हुआ है. वे हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में भी छाए रहते हैं. फिलहाल फिल्म मेकर की एक पुरानी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा को औकात में रहने का तंज कसते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप ने लोगों को हैरान कर दिया है.

करण जौहर ने प्रियंका पर कसा था तंज
बता दें कि वायरल हो रही क्लिप 2017 के कॉफी विद करण शो की है. इस दौरान करण जौहर रैपिड-फ़ायर राउंड शुरू करने से पहले प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हैं. वे कहते नजर आते हैं, “हमने आपकी हॉलीवुड अचिवमेंट्स के बारे में सब कुछ सुना है. जैसे कि आप वहां गए हों और ये किया हो, आप हर रेड कार्पेट, हर टॉक शो में गए हैं. अब, यहीं से असली मज़ा शुरू होता है, इसलिए हमने आपको काउच पर बुलाया है.”
इसके बाद करण कहते हैं, “बहुत हो गई तुम्हारी तारीफ, हो गया तुम्हारा ग्लोबल अचीवमेंट. हिंदी फिल्म एक्ट्रेस हो, अपनी औकात में रहो. ” ये क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं.


