शेयर बाजार के निवेशक जान लें ताजा अपडेट, शनिवार को खुलेगी Market

0
157

केंद्रीय बजट 2025 को लेकर देशभर में उत्साह है और शेयर बाजार भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई और अब निवेशकों की नजर 1 फरवरी पर टिकी है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। खास बात यह है कि शनिवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुले रहेंगे। स्टॉक एक्सचेंजों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि बजट के दिन नॉर्मल ट्रेडिंग सेशन होगा, ताकि निवेशक तुरंत बाजार में अपनी रणनीति अपना सकें।

स्टॉक एक्सचेंज ने क्या कहा?

NSE ने “Live Trading Session on February 01, 2025 – Presentation of Union Budget” नाम से एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा था कि केंद्रीय बजट पेश होने के उपलक्ष्य में 1 फरवरी, 2025 को एक्सचेंज पर लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। बाजार की टाइमिंग वही रहेगी, जो किसी भी दूसरे सामान्य दिन पर रहती है। प्री-ओपन सेशन 09:00 बजे से 09:08 तक और नॉर्मल मार्केट टाइम 09:15 hrs. से 15:30 hrs तक रहेगा। एक्सचेंज ने आगे कि सेटलमेंट हॉलिडे होने के चलते “T0” सेशन 1 फरवरी, 2025 को ट्रेडिंग के लिए शेड्यूल नहीं रहेगा।

NSE ने इक्विटी मार्केट में ट्रेडिंग को लेकर सर्कुलर तो जारी किया ही है, साथ ही कमोडिटी मार्केट, फ्यूचर एंड ऑप्शंस और NSE Emerge के लिए भी सर्कुलर जारी किए हैं यानी बजट वाले दिन सारे बाजार ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे। बजट के अगले रविवार के चलते बाजार बंद रहेंगे।

MCX पर भी होगी ट्रेडिंग?

भारत के प्रमुख कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने शनिवार, 1 फरवरी 2025 को एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने की घोषणा की है। यह सेशन केंद्रीय बजट की प्रस्तुति को ध्यान में रखते हुए बाजार सहभागियों के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि वे वास्तविक समय में जोखिम प्रबंधन और हेजिंग आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। इस दौरान एक्सचेंज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सामान्य ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here