Stock Markets up Today: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76300 के पार, इन शेयर्स में दिखा उछाल

0
80

शेयर बाजार में आज यानी 29 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,324 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 130 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,092 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज IT, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में तेजी है। वहीं FMCG और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।

जापान के निक्‍केई में 0.54% की तेजी

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.54% की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी आज बंद है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 28 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,920 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,814 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 28 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.31% की बढ़कर 44,850 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.92% बढ़कर 6,067 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 2.03% की तेजी रही।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 28 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 535 अंक की बढ़त के साथ 75,901 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 128 अंक की तेजी रही, ये 22,957 के स्तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here