ENTERTAINMENT : दोस्तों संग आउटिंग पर निकलीं सुहाना, देखते ही पैप्स से लग गई भीड़, पीछे-पीछे नजर आए रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा

0
84

हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को वर्सोवा के एक कैफे से बाहर निकलते हुए देखा गया. जहां पैप्स और उनके फैंस ने उनको घेर लिया, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा भी नजर आए.

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई में अपने कुछ दोस्तों के साथ नाइट आउटिंग के दौरान स्पॉट किया गया. उनको वर्सोवा के एक कैफे से बाहर निकलते हुए देखा गया. जहां पैप्स और उनके फैंस ने उनको घेर लिया और देखते ही देखते पूरा माहौल अफरा-तफरी में बदल गया. जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

खास बात ये है कि सुहाना के कैफे से बाहर आने के कुछ देर बाद उनके कथित बॉयफ्रेंड अगस्त्या नंदा को भी उसी रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये दावे किए जाने लगे कि दोनों साथ डिनर डेट पर निकले थे. वायरल वीडियो में सुहाना स्लीवलेस टी-शर्ट और बेल-बॉटम जींस में नजर आ रही हैं. साथ में उन्होंने अपने साथ एक टैन कलर का हैंडबैग कैरी कर रखा है. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और हमेशा की तरह स्टाइलिश नजर आ रही थीं.

जैसे ही वे रेस्तरां से बाहर आईं, फैंस उन्हें देखने और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े. अचानक बढ़ी भीड़ की वजह से सुहाना को बाहर निकलने में दिक्कत होने लगी, लेकिन उनके दोस्तों ने उनकी मदद की और सुरक्षित कार तक पहुंचाया. सुहाना के निकलने के कुछ समय बाद ही ‘द आर्चीज’ में उनके को-एक्टर और कथित बॉयफ्रेंड अगस्त्या नंदा भी बाहर आते नजर आए. इस दौरान वे व्हाइट और ब्लू कलर की शर्ट और ब्लू जींस में नजर आए, जिसमें वो भी काफी हैंडसम लग रहे थे.

सुहाना ने इस आउटिंग की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, लेकिन इनमें अगस्त्या उनके साथ कहीं नजर नहीं आ रहे. दोनों के रिश्तों को लेकर काफी लंबे समय से बात चल रही है, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फैंस सुहाना और अगस्त्या को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. हालांकि, दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा सकता है. लेकिन फैंस ये जानने के लिए बेकरार है कि दोनों कुछ खुलकर अपने रिश्तों पर बात करेंगे.

वहीं, अगर सुहाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘द आर्चीज’ के बाद सुहाना खान अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में वे अपने पिता शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी, जिससे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ‘किंग’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका के किरदार में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिसे लेकर हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here