ENTERTAINMENT : सनी देओल ने किया पाक एक्टर फवाद खान का सपोर्ट, कहा- हम एक्टर है, सबके लिए काम करते हैं

0
82

2016 में राजनीतिक विवाद के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में फिल्में करने पर अनऑफिशियल बैन लगा दिया गया था. हालाँकि, 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी भागीदारी पर ऑफिशियल बैन लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था.

वहीं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी 2016 से हिंदी फिल्मों से दूर हैं और अब वे ‘अबीर गुलाल’ से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. हालांकि फवाद खान के कमबैक का काफी विरोध हो रहा है. इन सबके बीच सनी देओल से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने फवाद खान का सपोर्ट लिया. चलिए जानते हैं जाट एक्टर ने क्या कहा?

सनी ने फवाद खान के बॉलीवुक कमबैक को लेकर कहा, “देखिए, मैं इसके राजनीतिक पहलू में नहीं जाना चाहता, क्योंकि यहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं. हम अभिनेता हैं, हम दुनिया भर के दर्शकों के लिए काम करते हैं. लोग देख रहे हों या नहीं, हम सबके लिए परफॉर्म करते हैं. तो, ऐसी कोई बात नहीं है. दुनिया जिस तरह की है, हमें वैश्विक बने रहना चाहिए और अधिक देशों का स्वागत करना चाहिए. ऐसा ही होना चाहिए.”

बता दें कि फवाद खान को बॉलीवुड में कपूर एंड संस और खूबसूरत जैसी फिल्मों से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. अब वे अबीर गुलाल के साथ भारतीय सिनेमा में वापसी करने के लिए तैयार हैं. आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित और वाणी कपूर स्टारर ये फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने हाल ही में दैनिक भास्कर को बताया कि पार्टी महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here