ENTERTAINMENT : बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का गदर, ‘जाट’ बनेगी 2025 की 4th हाइएस्ट ओपनर फिल्म

0
70

सनी देओल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करेगी. इसी के साथ ये 2025 की चौथी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी.

सनी देओल अपनी फिल्म ‘जाट’ के साथ डेढ़ साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं. 2023 में गदर 2 से तहलका मचाने के बाद से ही फैंस उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. अब ‘जाट’ रिलीज होने के लिए तैयार है और कहा जा रहा है कि ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करेगी.

‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 से 12 करोड़ रुपए से खाता खोल सकती है. अगर ऐसा होता है ये ‘जाट’ 2025 की चौथी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी.

2025 की टॉप 10 हाइएस्ट ओपनर फिल्में

छावा – 33.10 करोड़
सिकंदर – 30.06 करोड़
स्काई फोर्स – 15.30 करोड़
देवा – 5.78 करोड़
सनम तेरी कसम री-रिलीज: 4.50 करोड़
द डिप्लोमैट – 4.03 करोड़
बदमाश रवि कुमार – 3.52 करोड़
इमरजेंसी – 3.11 करोड़
फतेह – 2.61 करोड़
मेरे हसबैंड की बीवी – 1.75 करोड़

‘जाट’: डायरेक्टर, स्टार कास्ट और रन टाइम

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को सेंसर बोर्ड से कई अहम बदलावों के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेशन मिला है. फिल्म का टोटल रनटाइम 2 घंटे 33 मिनट और 31 सेकंड है. गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सनी देओल का मुकाबला राणातुंगा यानी रणदीप हुड्डा से होगा. इसके अलावा जगपति बाबू, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर भी फिल्म का हिस्सा होंगी.

वर्कफ्रंट पर सनी देओल आखिरी बाद गदर 2 में नजर आए थे. अब ‘जाट’ के बाद उनके पास पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में हैं. एक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन वाली और रणबीर कपूर स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण का हिस्सा होंगे. फिल्म में एक्टर भगवान हनुमान का रोल निभाएंगे. इसके अलावा वे बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 में भी नजर आएंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here