ENTERTAINMENT : दूसरे दिन भी सनी देओल की ‘जाट’ ने दिखाया दम, कमाए इतने करोड़

0
90

सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ ने शानदार ओपनिंग की थी. जिसके बाद वो सनी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई थी. अब फिल्म ने अपने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है जिससे आने वाले कुछ दिन काफी मजेदार नजर आने लगे हैं.

साल 2023 देओल परिवार के लिए काफी खास रहा था. उस साल सनी देओल, धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सनी काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर ‘गदर 2’ से वापसी कर रहे थे जिसने उन सभी पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. ‘गदर 2’ सनी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी और अब एक्टर दोबारा अपनी नई फिल्म ‘जाट’ लेकर थिएटर्स में लौट आए हैं.

सनी की ‘जाट’ का क्रेज उनके फैंस में काफी ज्यादा था. जब इसका ट्रेलर आया, तब सभी एक्टर को एक नए अवतार में देखकर चौंक गए थे. उनके फेमस ढाई किलो वाले डायलॉग को जिस तरह से साउथ के डायरेक्टर गोपिचंद मेलिनेनी ने अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया था, वो लाजवाब था. इस बात का फायदा सनी की फिल्म को भी उनके पहले दिन हुआ. ‘जाट’ ने पहले दिन 11.6 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की, जो सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है.

पहले दिन के बाद, ‘जाट’ का जलवा दूसरे दिन भी रहा. हालांकि वीकडे के कारण फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी की फिल्म ने अपने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद इसकी कुूल कमाई 18.6 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. साउथ के तड़के में सनी का कारनामा फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वो उनकी फिल्म देखने ट्रैक्टर पर बैठकर थिएटर्स पहुंच रहे हैं जिसके कई सारे वीडियोज वायरल भी हो रहे हैं.

सनी देओल फिर से बड़े पर्दे पर उस तरीके से वापस आए हैं, जैसा उन्हें पहले दिखाया जाता था. सनी की ‘जाट’ देखने फैंस थिएटर्स में जाते नजर आ रहे हैं, जिसे देख एक्टर के साथ-साथ उनका परिवार भी खुश है. सनी की बहन ईशा देओल और हेमा मालिनी ने एक इवेंट के दौरान अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा था कि फिल्म को मिलता प्यार देखकर वो बहुत खुश हैं. धर्मेंद्र भी अपने बेटे की सफलता देख काफी खुश हैं. सनी इस तरह का प्यार डिजर्व करते हैं.अब देखना होगा कि ‘जाट’ वीकेंड में कैसा परफॉर्म करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here