ENTERTAINMENT : कार्तिक नहीं सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे ‘चंदू चैेम्पियन’ में काम, खरीद चुके थे फिल्म के राइट्स

0
232

एक्टर भुवन अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि फिल्म चंदू चैम्पियन में पहले कार्तिक आर्यन नहीं, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत होने वाले थे. उन्होंने इसकी कहानी के राइट्स भी खरीद लिए थे. लेकिन एक्टर की मौत के बाद वो फिल्म कार्तिक को मिली.

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ साल 2024 में आई थी जो उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हुई थी. एक्टर ने रियल लाइफ पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था. कार्तिक की फिल्म को सभी ने खूब पसंद किया था. लेकिन असलियत में कार्तिक इस फिल्म में नहीं होने वाले थे. उनसे पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, मुरलीकांत पेटकर का किरदार प्ले करने वाले थे.

फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ में काम कर चुके एक्टर भुवन अरोड़ा ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़ी एक रोचक बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कार्तिक से पहले सुशांत फिल्म का हिस्सा थे. उनके पास इसकी कहानी के राइट्स भी शामिल थे. मगर उनकी मौत के बाद, वो फिल्म कार्तिक को मिली. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में भुवन ने बताया, ‘मैंने चंदू चैम्पियन नाम की एक फिल्म की थी. पहले उस फिल्म को सुशांत करने वाले थे. उनके पास फिल्म के राइट्स थे.’

‘फिल्म की कहानी के भी राइट्स उन्हीं के पास थे. उन्होंने वो मुरलीकांत पेटकर जी से लिए होंगे. खुद मुरलीकांत सर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था. मैं एक बार एयरपोर्ट पर सुशांत से मिला था और उन्होंने मुझे तब बताया था कि वो एक पैरालंपिक स्विमर पर फिल्म बनाने वाले हैं. हम दोनों को ही एक्टिंग बहुत पसंद थी और हम आपस में उसके बारे में बात भी किया करते थे. हमने फिल्म के बारे में भी बात की.’

उनके दिमाग से इस फिल्म का ख्याल निकल गया था. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तब जाकर उन्हें दोबारा एहसास हुआ कि उन्हें इस फिल्म के बारे में सुशांत ने पहले बताया था. एक्टर ने बताया, ‘फिर बाद में ये बात मेरे दिमाग से उतर गई. कुछ समय पहले जब चंदू चैम्पियन रिलीज हुई, तब मैंने मुरलीकांत सर का इंटरव्यू देखा जिसमें उन्होंने बताया कि ये फिल्म पहले सुशांत करने वाले थे.’

‘लेकिन आप देखिए कि उस दौरान जब सुशांत थे तब मैं फिल्म का हिस्सा नहीं था. मगर बाद में मैं फिल्म का हिस्सा बना और सुशांत नहीं थे. लाइफ आपको कहीं से भी घुमाकर वहां ले ही आती हैं जहां आपको पहुंचना होता है.’ फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ में भुवन ने एक बॉक्सर करनैल सिंह का किरदार प्ले किया था जो कार्तिक के साथ चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेता है. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here