ENTERTAINMENT : सूज गए होंठ- फूल गया चेहरा, फिलर्स करवाना Uorfi Javed को पड़ गया भारी, पहचान नहीं पा रहे लोग, बॉयफ्रेंड ने कह दिया ये

0
78

उर्फी जावेद ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं. उनका चेहरा पूरी तरह सूज गया है.एक्ट्रेस उर्फी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके एक्सपेरिमेंटल लुक्स वायरल रहते हैं. इन दिनों वो अपने फिलर्स की वजह से खबरों में हैं. दरअसल, उर्फी ने हाल ही में अपने फिलर्स हटवाए थे. इसकी वजह से उनका पूरा चेहरा सूज गया है. उर्फी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फिलर्स हटवाने की वजह से उर्फी का पूरा चेहरा सूज गया है. उनके होंठ हद से ज्यादा मोटे हो गए हैं. वीडियो में उर्फी को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा- मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझसे कहा कि मैं बात-बात पर मुंह फुला लेती हूं. सच न? उर्फी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को उर्फी की चिंता हो रही है और उनसे पूछ रहे हैं कि वो ठीक हैं न. कुछ फैंस ने तो ये भी लिखा कि उर्फी का दर्द देखा नहीं जा रहा है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि ये उर्फी ने खुद किया है अपने साथ.

बता दें कि इससे पहले उर्फी ने क्लिनिक से वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- नहीं ये फिल्टर नहीं है. मैंने अपने फिलर्स हटवाने का फैसला किया है क्योंकि वो गलत जगह हो गए थे. मैं दोबारा फिलर्स करवाऊंगी. मैं फिलर्स को हमेशा के लिए बाय नहीं बोल रही. फिलर्स हटवाने में दर्द होता है. और आपके लिए एक अच्छे डॉक्टर से फिलर्स करवाना जरुरी है. फेंसी क्लिनिक वाले डॉक्टर्स को कुछ नहीं पता है.उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी से नेम-फेम मिला था. हालांकि, उस शो में उनकी जर्नी एक हफ्ते की ही थी. इसके बाद से उर्फी के बोल्ड लुक्स खूब वायरल होते रहते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here