चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, राहुल गांधी-अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

0
337

भारत ने मंगलवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है और देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विभिन्न राजनेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत पर बधाई दी और टीम इंडिया के फाइनल में प्रवेश पर शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने टीम इंडिया के कौशल और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए लिखा, “कौशल और दृढ़ संकल्प का क्या अविश्वसनीय प्रदर्शन!! टीम इंडिया दहाड़ती हुई फाइनल में पहुंची। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोमांचक जीत पर बधाई। आपने देश को गौरवान्वित किया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।”

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की और लिखा, “एक और ‘विराट’ विजय… ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की शानदार विजय की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई! इस अविस्मरणीय विजय के लिए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! फाइनल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here