भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप ए में अपने पहले दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को अब अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है। इस अहम मैच से पहले टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं।

मॉर्ने मॉर्केल की टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय टीम के मौजूदा गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल अपने पिता के निधन के कारण 20 फरवरी को स्वदेश लौट गए थे। अब वे 26 फरवरी को दुबई में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हो गए हैं। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी चर्चा की और भारतीय गेंदबाजों को अभ्यास कराया। बता दें कि मॉर्केल ने पारस म्हाम्ब्रे की जगह भारतीय गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली है।
ऋषभ पंत की फिटनेस अपडेट
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो कुछ दिनों से बीमार थे, अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 26 फरवरी को वे नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अभ्यास सत्र में नहीं पहुंचे, लेकिन इसके पीछे का कारण अभी साफ नहीं है।
2 मार्च को न्यूजीलैंड से मुकाबला, 4 मार्च को सेमीफाइनल
भारतीय टीम 2 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया ने 2017 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना किया था।
4 मार्च को भारत सेमीफाइनल खेलेगा, और यदि टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह मुकाबला भी दुबई में ही होगा। सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उसके सभी मुकाबले दुबई में ही आयोजित किए जा रहे हैं।


