NATIONAL : तेजस्वी यादव के एमएलसी हो गए डिजिटल अरेस्ट, मो. कारी सोहैब के साथ गजब खेल हुआ

0
94

तेजस्वी यादव की पार्टी के एमएलसी को भी अब साइबर ठग अपना निशाना बना रहे हैं. मामला आरजेडी एमएलसी मो. कारी सोहैब से जुड़ा है. साइबर ठगों ने करीब 12 घंटे तक कारी सोहैब को डिजिटल अरेस्ट करके रखा. इस मामले में 9 अप्रैल को एमएलसी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन में उन्होंने डिजिटल अरेस्ट और जान से मारने की धमकी देने की बात बताई है. घटना अब जाकर सामने आई है. इस मामले में शिकायत दर्ज हो गई है.

 

आरजेडी एमएलसी कारी सोहैब ने थाने को दिए आवेदन में पूरी घटना का जिक्र किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि आठ अप्रैल को दो नंबर (+64830850702, 7866865784) से उन्हें सुबह 10.30 बजे कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई का अधिकारी बताया था. इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देने लगा. वीडियो कॉल पर वे डिजिटल अरेस्ट हो गए. उन्हें एक कमरे में ही बैठाए रखा गया.

ठग ने कहा कि आपके केनरा बैंक मुंबई ब्रांच के खाते से करोड़ों लोगों के साथ फ्रॉड किया गया है. इसी के चलते केस हुआ है. उन्हें केस नंबर 5621/0225 दिया गया. कहा गया कि इसी के सिलसिले में बातचीत करनी है. शातिरों ने वीडियो कॉल भी किया था. पर्सनल जानकारी कुछ ली गई. नकद, जेवरात के साथ अन्य चीजों के बारे में पूछा गया. बाद में उन्हें शक हो गया कि उनके साथ ठगी हो रही है.

बता दें कि आठ अप्रैल को आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. कारी सोहैब ही प्रेस को संबोधित करने वाले थे. बाद में आरजेडी ने अचानक प्रेस कांफ्रेंस को कैंसिल कर दिया था. अब यह बात सामने आ रही है कि कारी सोहैब के डिजिटल अरेस्ट होने के कारण ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल किया गया था. फिलहाल केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here