बिहार के नवगछिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सेना और प्रधानमंत्री जो करना चाहें करें, हम उनके साथ हैं. उन्होंने भारतीय सेना को पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली ताकत बताया और कहा कि आतंकवाद का जड़ से खात्मा जरूरी है. विपक्ष और सत्ता दोनों इस मुद्दे पर एकजुट हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश भर में एकजुटता का माहौल देखने को मिल रहा है. विपक्ष और सत्ता दोनों एक सुर में भारतीय सेना और केंद्र सरकार के समर्थन में खड़े हैं. इसी कड़ी में बिहार के नवगछिया पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बड़ा बयान देते हुए सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला समर्थन दिया है.
तेजस्वी यादव ने कहा, भारतीय सेना पर पूरे देश को भरोसा है. हमारी सेना ने पहले भी पाकिस्तान को कई बार घुटने टेकने पर मजबूर किया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं तो वह भारतीय सेना की ताकत से हुए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में जब सीमा पर तनाव बढ़ रहा है, तब देश की हर राजनीतिक ताकत को सेना और सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए.
तेजस्वी आगे बोले, पक्ष हो या विपक्ष आज हर कोई एकजुट है. भारत की सेना पाकिस्तान को सबक सिखाने में पूरी तरह सक्षम है और जल्द ही उसे ठंडा कर देगी. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णयों का समर्थन करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जो करना चाहते हैं करें, हम उनके साथ हैं. आतंकवाद का जड़ से खात्मा जरूरी है.

