NATIONAL : स्विमिंग पूल में डूबने से दस साल के मासूम की मौत, घटना CCTV में कैद

0
1005

सोनीपत के गांव नाहरा नहारी के स्विमिंग पूल में नहाने गए दस साल के मासूम अरमान की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

सोनीपत के गांव नाहरा नहारी के पास बने स्विमिंग पूल में दस साल के मासूम अरमान की डूबने से मौत हो गई. अरमान अपने साथियों के साथ पूल में नहाने गया था. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसमें अरमान पानी में डूबता दिखाई दे रहा है और अन्य नहाने आए युवक उसे पानी से बाहर निकालते दिख रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और अरमान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. अरमान की मौत से परिवार में गहरा सदमा है. माता-पिता और रिश्तेदार का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार, गांव नाहरा नहारी में एक निजी व्यक्ति ने स्विमिंग पूल खोला हुआ है, जिसमें आसपास के युवक नहाने आते हैं. इसमें ही अरमान अपने साथियों के साथ पूल में उतरा और तभी हादसा हो गया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ या अन्य कोई वजह थी.